Untitled design (1)

About Us​

एवीपी पी.जी. महिला महाविद्यालय की स्थापना श्रद्धेय गुरुजी श्री के.एम. उपाध्याय जी के कर कमलों द्वारा सत्र 2003 में हुयी। अंचल के अभिभावकों एवं छात्राओं के लिए श्रद्धेय गुरुजी के आशीर्वाद से घर बैठे गंगा आयी। विद्यार्थियों को नगर के मध्य में ही एक सुसज्ज्ति, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित, उच्च शिक्षा का केन्द्र सुलभ हो गया। सबसे अधिक फायदा उन छात्राओं को हुआ जो राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित रहते थे, उन्हें अध्ययन के लिए काफी खर्च उठाकर घर छोड़कर बाहर जाना होता था। छात्राओं को भी उच्च शिक्षा का केन्द्र सुलभ होने का लाभ मिला, जिनके अभिभावक पढ़ाई बन्द करवा देते थे या उन्हें बाहर पढ़ने के लिए भेजने में सक्षम नहीं होते थे।

Our Mission

खास अनुभव यह आया कि राजकीय महाविद्यालय में मैरिट से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के मुकाबले हमारे उन विद्यार्थियों के परिणाम तुलनात्मक दृष्टि से बहुत शानदार रहे, जो मेरिट से राजकीय महाविद्यालय में प्रविष्ट नहीं हो पाते थे और एवीपी महाविद्यालय में जिन्होंने अध्ययन किया। इसका श्रेय महाविद्यालय के विद्वान प्रवक्ताओं, अनुशासन एवं बेहतर प्रबन्धन को जाता है। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए तो यह संस्थान वरदान ही बन गया यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विद्वान प्रवक्ताओं द्वारा किये जा रहे सतत् प्रयास एवं शानदार परिणामों ने दौसा-जयपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को यहां लौटने को विवश कर दिया।

Empowering Women Through Education at AVP Mahila Mahavidhyalaya

Empowering Women Through Education at AVP Mahila Mahavidhyalaya

Subscribe to receive our latest updates directly in your inbox!